Ludhiana : पढ़ाई के डर से 6 साल का बच्चा घर से भागा, इस इलाके से किया बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 12:08 AM (IST)
लुधियाना ( गौतम ) : थाना डिवीजन नंबर 6 के अधीन आते इलाके मोहल्ला हरगोविंद नगर के रहने वाले 6 साल के बच्चे को चौकी शेरपुर की पुलिस ने 5 दिन के बाद ढूंढ निकाला। बच्चे की मां बच्चे के गुम होने के कारण बेहद परेशान थी, जिस पर बच्चा मिलने के बाद उसने राहत की सांस ली।
शेरपुर चौकी इंचार्ज एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि उसका पति नहीं है और वह अकेली ही अपने तीन बच्चों का पालन पोषण करती है। उसने अपने 6 साल के बेटे राहुल कुमार को स्कूल पढ़ने के लिए भेजना था। लेकिन जब वह काम पर गई तो पीछे से उसका बेटा कहीं चला गया। काम से वापस आने के बाद जब उसे पता चला तो उसने अपने बेटे की काफी तलाश की। न मिलने पर उसने पुलिस को सूचित किया। एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम लगातार बच्चे को ढूंढती रही। आखिर 10 तारीख को सुबह बच्चे को बरौटा रोड़ से ढूंढ निकाला। बच्चे ने बताया कि वह स्कूल नहीं जाना चाहता और वह इतने दिन पार्क में सो कर वह इधर उधर घूम कर ही अपना समय व्यतीत करता रहा। जांच अधिकारी ने बताया कि बच्चा सुरक्षति मां बाप के हवाले कर दिया गया है ।