लुधियाना में दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी बस हादसाग्रस्त, कई यात्री घायल
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 07:35 PM (IST)
पंजाब डैस्क : लुधियाना में नैशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि फिल्लौर व गोराया के बीच हुए दर्दनाक हादसे में वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। जानकारी अनुसार तेज रफ्तार बस ने बीच सड़क खड़ी कार को टक्कर मार दी है, जिस कारण बस में सवार 5 यात्री घायल बुरी तरह से जख्मी हुए हैं, जबकि 15 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही राहत कार्य शुरू किया गया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि बस में नेपाल के लोग सवार थे, जो हिमाचल की तरफ जा रहे थे। गोराया पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसा बस चालक की गलती से हुआ है। बस की रफ्तार ज्यादा थी, जिस कारण ड्राइवर बीच सड़क खराब गाड़ी को देखकर रोक न सका और उक्त हादसा हो गया। जानकारी अनुसार कार चालक खराब टायर बदल रहा था, लेकिन बस ने उक्त कार को टक्कर मार दी।