Ludhiana : संदिग्ध हालतों में खाली प्लाट से मिला 28 साल के युवक का शव, हत्या की आशंका

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 11:56 PM (IST)

लुधियाना  (अनिल) : थाना मेहरबान के अधीन आती जसपाल कॉलोनी में खाली प्लाट में  एक व्यक्ति का शव  पुलिस  ने बरामद किया। मामले बारे जानकारी देते हुए थाना मेहरबान के सब इंस्पेक्टर हुसन लाल  ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जसपाल कॉलोनी में सड़क किनारे खाली प्लाट में एक व्यक्ति का शव  पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई। 

जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान बावा  कॉलोनी काकोवाल के रहने वाले 28 वर्षीय कौशल कुमार के रूप में की गई है। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक कैटरिंग में  वेटर का काम करता था। 11 सितंबर को मृतक अपने घर से लापता हो गया था। इसके बाद परिवार ने इसकी शिकायत जोधेवाल पुलिस में लिखी गई थी। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके बारे में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News