टोल प्लाजा को बंद करवाने के लिए सड़क पर उतरे कांग्रेसी सांसद और मेयर

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 12:41 PM (IST)

लुधियाना। निर्माणाधीन लुधियाना हाईवे और लाडोवाल टोल प्लाजा पर की जा रही वसूली को लेकर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, मेयर बलकार सिंह संधू और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने शुक्रवार को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब तक टोल प्लाजा को बंद नहीं कर दिया जाता उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।PunjabKesari

ये है पूरा मामला
सांसद रवनीत बिट्टू का कहना है कि लुधियाना में हाईवे दस साल पहले बनना शुरू हुआ था, जिसका निर्माण कार्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है, जिससे आम जनता को परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। लाडोवाल टोल प्लाजा पर वसूली जा रही राशि के बावजूद टूटी हुई सड़क व ट्रैफिक जाम से पारेशान हैं। सांसद ने कहा कि इसलिए जब तक निर्माण पूरा नहीं कर लिया जाता, तब तक टोल कलेक्शन बंद कर दिया जाए। बिट्टू ने कहा कि बस्ती जोधेवाल व शेरपुर बाइपास वाले हाईवे से जालंधर से दिल्ली जाने वाली इस सड़क पर दिन भर जाम लगा रहता है। जिसके चलते अक्सर यहां पर दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण को पूरा करने के लिए और ठेकेदार कंपनी को जुर्माना लगाने की मांग भी वह कई बार केंद्र सरकार से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है। मेयर संधू ने कहा कि एक महीने के अंदर अगर नेशनल हाईवे की हालत ठीक नहीं की गई तो सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को साथ लेकर टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन रोजाना जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News