Ludhiana Firing Case : वारदात में शामिल गैंग का तीसरा आरोपी पिस्टल गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 08:43 PM (IST)

लुधियाना  (तरुण) : शुक्रवार रात्रि सी.एम.सी. चौंक खुड मौहल्ला के निकट प्रिंकल शू स्टोर पर फायरिंग कर प्रिंकल और उसकी महिला साथी नवजीत कौर पर हमला करने वाले तीसरे आरोपी आकाश को थाना डिवीजन नंबर 3 प्रभारी अमृतपाल शर्मा व सी.आई.ए. की पुलिस ने काबू कर लिया है।

पुलिस को आरोपी से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उक्त खुलासा रविवार को पत्रकार सम्मेलन के जरिए ए.सी.पी. सैंट्रल अनिल भनौट व थाना डिवीजन नंबर 3 प्रभारी अमृतपाल शर्मा ने किया है। ए.सी.पी. ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में से थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने मुख्य आरोपी गैंगस्टर नानू व सुशील को गत दिवस काबू किया था। जबकि वारदात में शामिल तीसरे आरोपी आकाश कुमार उर्फ आकाश निवासी कर्मसर कालोनी, टिब्बा रोड़ को राजपुरा जी टी रोड़ के निकट से काबू किया है। पुलिस ने आरोपी एक 30 बोर की पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरमाद किए है। आकाश ने भी प्रिंकल पर गोलियां चलाई थी, जबकि इससे पहले आकाश को कोई क्रिमीनल रिकार्ड नहीं है। पुलिस ने आकाश को अदालत समक्ष पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया है।

हमलावर ठहरे थे एक होटल में
गैंगस्टर नानू और उसके सभी साथी सी एम सी चौंक के निकट ब्राऊन रोड़ स्थित एक होटल में ठहरे थे। जहां से प्रिंकल का शू स्टोर कुछ कदमों की दूरी पर था। प्रिंकल की रैकी करने के लिए ही होटल प्रिंकल के शू स्टोर के निकट लिया गया था। 8 नवंबर को करीब 6 बजे सायं वारदात को अंजाम देने से 25 मिनट पहले आरोपियों ने होटल से चैक आऊट किया था।

पुलिस ने शू स्टोर व होटल के बाहर के इलावा कई इलाके की सी सी टी वी फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ कर आरोपियों तक पहुंचने में लगी है। पुलिस ने सभी हमलावरों के मोबाइल ट्रैक पर डाल रखे हैं। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही अन्य हमलावर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News