खत्म हुआ इंतजार! Ludhiana के Mayor का इस दिन होगा चयन, Schedule जारी
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 05:12 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): लुधियाना में नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण व मेयर के चुनाव का इंतजार खत्म हो गया है, जिसके तहत 20 जनवरी को प्रोग्राम होगा। यहां बताना उचित होगा कि लुधियाना में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव हुए थे,जिसके बाद से लेकर अब तक नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण व मेयर के चुनाव का नही हो पाया है।
जिसकी वजह आम आदमी पार्टी के पास बहुमत पूरा न होने को माना जा रहा है। हालांकि आम आदमी पार्टी द्वारा विधायकों के वोट व दूसरी पार्टियों के पार्षदों को तोड़कर बहुमत पूरा करने का दावा किया जा रहा है, जिसके आधार पर पहले 14 जनवरी को नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण व मेयर के चुनाव का प्रोग्राम रखा गया था लेकिन विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत होने की वजह से इस प्रोग्राम को पेंडिंग कर दिया गया। अब 20 जनवरी को नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण व मेयर का चुनाव करवाने का फैसला किया गया है। यह प्रोग्राम नगर निगम के माता रानी चौक स्थित ऑफिस की बजाय गुरु नानक देव भवन में होगा, जिसके लिए नवनिर्वाचित पार्षदों को शेड्यूल जारी कर दिया गया है।