हाथ में अपना Death certificate लेकर कमिश्नर के पास पहुंचा व्यक्ति, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 10:12 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): नगर निगम में मंगलवार को उस समय हलचल मच गई, जब एक व्यक्ति हाथ में अपना डैथ सर्टीफिकेट लेकर कमिश्नर के पास पहुंच गया। उक्त व्यक्ति पवन कुमार द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक गलत तरीके से उसका डैथ सर्टीफिकेट बना दिया गया है।
इस मामले ने नगर निगम द्वारा डैथ सर्टीफिकेट बनाने से लेकर जारी करने के लिए लागू किए गए सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि किस आधार पर व्यक्ति की मृत्यु होने की वैरिफिकेशन की जा रही है जिसके मद्देनजर कमिश्नर द्वारा लोकल रजिस्ट्रार को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर वैरिफिकेशन करने वाले मुलाजिम के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया जाएगा।
फर्जी तरीके से प्रॉपर्टी की मलकीयत बदलने से लेकर बेचने तक का है फर्जीवाड़ा
जो व्यक्ति नगर निगम द्वारा जारी किया गया अपना डैथ सर्टीफिकेट लेकर कमिश्नर के पास पहुंचा है, उसके द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि इस डैथ सर्टीफिकेट के आधार पर उसकी प्रॉपर्टी की फर्जी तरीके से मलकीयत बदलने से लेकर बेचने तक का फर्जीवाड़ा किया गया है जिसके चलते आने वाले दिनों के भीतर प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच में इस मामले को लेकर हुई धांधली का भी खुलासा होना तय माना जा रहा है।