लुधियाना में नगर निगम कमिश्नर की नई पहल, लोगों को जल्द मिलेगी बड़ी राहत
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 03:43 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_42_501900485ludhianatrafficjam.jpg)
लुधियाना (हितेश): लुधियाना में ट्रैफिक जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी के मद्देनजर आज लुधियाना के नगर निगम कमिश्नर आदित्य फील्ड में उतरे हैं। इस दौरान उनके साथ नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद हैं। उनके द्वारा बस में बैठकर सड़कों का दौरा किया गया जहां अधिक ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी होती है। इस दौरान उन्होंने जायजा लिया कि यह ट्रैफिक समस्या क्यों होती है और इसका हल कैसे किया जा सकता है।
लुधियाना के नगर निगम कमिश्नर आदित्य की ओर से यह एक नई तरह की पहल है। इस दौरान उनके साथ ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, एक्सियन, रोड सेफ्टी राहुल वर्मा को भी साथ लिया है ताकि ट्रैफिक जाम वाले जो प्वाइंट है वहां पर जल्द काम शुरू करवाया जा सके और ट्रैफिक समस्या का हल हो सके। वहीं उनका कहना है कि चौकों को री-डिजाइन करने की जरूरत है जिससे ट्रैफिक समस्या से निजात मिल सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here