Punjab Police का 17 साल के युवा पर थर्ड डिग्री टॉर्चर, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 11:57 AM (IST)

लुधियाना (राज): लुधियाना में 17 वर्षीय युवा पर पुलिस का थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का मामला सामने आया है।  परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बेटे को थाने में बेरहमी से पीटा है, जिसकी आज सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन होगी। पुलिस के शीर्ष अधिकारीयों,चाइल्ड राइट कमीशन, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस,मुख्यमंत्री और राज्यपाल को लिखित शिकायत भेजी है।

PunjabKesari

तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे युवा के शरीर में निशान पड़े हुए है। वहीं इस मामले में थाना डीविजन नंबर 8 के एस.एच.ओ. इंसपैक्टर बलविंदर कौर का कहना है कि शनिवार को रख बाग के बाहर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान  2 युवक बाइक पर जा रहे थे, पुलिस द्वारा उन्हें रोकने पर एक मौके से भाग गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। बाइक की नंबर प्लेट ना होने पर उसे पूछताछ के लिए थाने ले गए, जहां उसने कहा कि  बाइक मेरा है लेकिन जांच करने पर उसका नहीं निकला। 

PunjabKesari

परिजनों के आने पर लिखित कार्रवाई करके उसे भेज दिया गया, वहीं बाइक की जांच आज हो गई। एस.एच.ओ. का कहना है कि लड़के से कोई मारपीट नहीं गई है।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News