Ludhiana वासियों को मिलेगी बड़ी राहत, बहुत जल्द शुरू होने जा रहा यह फ्लाईओवर
punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 05:42 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर बन रहा एलीवेटिड रोड का प्रोजैक्ट फाइनल स्टेज पर पहुंच गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत भारत नगर चौक से बस स्टैंड तक जाने वाले फ्लाईओवर का काम बाकी रहता था, इस फ्लाईओवर पर सड़क बनाने का काम लगभग मुकम्मल हो गया है तथा इस फ्लाईओवर को 10 या 11 तारीख से चालू करने की बात कही जा रही है। अतः इस फ्लाईओवर के चालू होने से फिरोजपुर रोड, भारत नगर चौक में ट्रैफिक की समस्या हल होगी तथा जगराओं पुल से माता रानी चौक में भी ट्रैफिक समस्या को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि यह प्रोजैक्ट काफी लंबे समय से लटका हुआ था, वह भी आखिर पूरा हो जाएगा। 10 या 11 तारीख को इस फ्लाइओवर, जोकि भारत नगर चौक से बस स्टैंड की तरफ जाने वाला फ्लाइओवर है, चालू करने की बात कही जा रही है।