लुधियाना में भीषण सड़क हादसा, स्कार्पियो सवार 2 लोगों की मौत, उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 07:55 PM (IST)
लुधियाना (राम) : महानगर में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के 39 सैक्टर स्थित सैक्रेड हार्ट स्कूल के नजदीक एक स्कार्पियो के पेड़ से टकराने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा उनकी मदद से पहले तो घायलों को अस्पताल दाखिल करवाया गया, जहां 2 की मौत हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार में से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना मोती नगर की पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की छानबीन में जुट गई है। स्कार्पियो में कुल 3 लोग सवार बताए जा रहे थे, जिनमें से 2 की अस्पताल में मौत हो गई है।