Ludhiana : लुटेरों ने मचाया कहर, पैदल जा रहे युवक से थप्पड़ मारकर छीना मोबाइल

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 11:23 PM (IST)

लुधियाना (राज): डाबा इलाके में पैदल जा रहे एक युवक से बाइक सवार 2 स्नेचरों ने मोबाइल छीन लिया। यह सारी वारदात पास ही लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। पुलिस इसकी जांच कर रही है। निर्मल नगर के दुकानदार हरपाल सिंह ने बताया कि उनकी दुकान के बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं। जब उसने कैमरे चैक किए तो देखा कि एक युवक पैदल जा रहा था, पीछे से बाइक सवार 2 युवक आए और उसकी गर्दन पकड़ ली। इसके बाद उससे मोबाइल छीनने लगे।

युवक ने मोबाइल दूर फैंक दिया। बाइक सवार एक युवक ने उसे पकड़ लिया जबकि दूसरे युवक ने मोबाइल उठाया और दोनों फरार हो गए। हालांकि, वारदात का शिकार हुए युवक का नाम पता नहीं चल पाया है। दुकानदार का कहना है कि उनके इलाके में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। उधर, थाना डाबा की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News