लुधियाना के Showroom में एक के बाद एक Blast!, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 03:13 PM (IST)
लुधियाना (खुराना): बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण बस्ती जोधेवाल के नजदीक पड़ते टू व्हीलर शोरूम में देर रात को आग लग गई जिसके कारण 50 के करीब इलेक्ट्रॉनिक्स स्कूटर जलकर राख होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस दौरान शोरूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
शोरूम के मालिक अश्वनी गोयल ने बताया कि आग के कारण करीब 125 स्कूटर जलकर राख हो गए हैं जिसके कारण 2 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग की भयानक लपटों के कारण मौके पर पड़ा लैपटॉप कंप्यूटर व फर्नीचर आदि भी आग की भेंट चढ़ गया। अश्विनी गोयल के मुताबिक आग बिजली की स्पार्किंग अथवा वोल्टेज कम ज्यादा होने के कारण लगी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया उन्होंने बताया कि दमकल विभाग द्वारा 4 पानी की गाड़ियों का उपयोग किया गया है।
शोरूम के मालिक अश्वनी गोयल ने बताया कि आग लगने के कारण इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की बैटरिया फटने के कारण एक के बाद एक सैकड़ो जोरदार धमाके हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 3:45 बजे लगी है। इस दौरान मौके पर कोई स्टाफ नहीं होने के कारण किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here