10वीं की छात्रा को डरा-धमका कर बनाए संबंध, Pregnant होने पर खुला भेत
punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 03:47 PM (IST)

मोहाली(संदीप): 10वीं की छात्रा को डरा-धमका कर और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने रोहित के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाए कि 10वीं क्लास में पढ़ती है। पोक्सो स्कूल जाने पर और अन्य मिलता था, जो आपराधिक दोस्ती करने का धाराओं के दबाव बनाता था। तहत किया हालांकि उसने बाहर रोहित मना कर दिया था, केस दर्ज लेकिन रोहित ने डराना और धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद मजबूरन दोस्ती करनी पड़ी, लेकिन दोस्ती के बाद वो अपने घर बुलाने लगा और बिना उसकी मर्जी शारीरिक संबंध बनाए। वो मना करती, लेकिन रोहित नहीं मानता था और 6 महीने गुजर गए। इसके बाद एक दिन उसके पेट में काफी तेज दर्द हुआ। जब टैस्ट करवाया तो पता चला कि वो गर्भवती है। इसके बाद सारी बात अपने घर पर बताई और बाद में पुलिस को शिकायत दी।