जालंधर में देर रात टला बड़ा हादसा, इस इलाके में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 11:13 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : शहर के फगवाड़ा गेट में बड़ा हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते फगवाड़ा गेट में एक ट्रक के बिजली की तारों से टकराने के बाद भीषण आग लग गई। जानकारी अनुसार ट्रक के बिजली की तारों से टकराने के बाद भीषण आग लग गई, जिस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। फिलहाल हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण उक्त आग लगी है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है और मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News