Punjab: पुलिस कर्मियों के साथ बड़ा हादसा, गाड़ी का शीशा तोड़कर...
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:47 AM (IST)
फाजिल्का (सुनील नागपाल): ड्रग तस्करों का पीछा करते हुए पुलिस की एक गाड़ी के साथ बड़ा हादसा हो गया। एक्सीडेंट में 2 पुलिस वाले घायल हो गए, जबकि एक आदमी का हाथ टूट गया। जानकारी के मुताबिक, खुइयां सरवर थाने की पुलिस को सीक्रेट इन्फॉर्मेशन मिली थी कि एक कार में ड्रग तस्कर अफीम की भूसी लेकर आ रहा है, जो चेकिंग प्वाइंट तोड़कर भाग गया है। खुइयां सरवर थाने की पुलिस उसका पीछा कर रही थी, तभी अचानक एक बेसहारा जानवर सामने आ गया, पुलिस की गाड़ी का कंट्रोल खो गया और वह पलट गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इसी बीच, पीछे से आ रही एक कार में सवार कुछ लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर पुलिस वालों को बाहर निकाला और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल पुलिस वाले सीनियर कांस्टेबल बंसी लाल ने बताया कि वे ड्रग तस्कर को पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रहे थे, तभी रास्ते में उनकी गाड़ी के साथ बड़ा हादसा हो गया।
हालांकि, शादी समारोह से आ रहे कार ड्राइवर सुनील सहारन ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि हादसा हो गया है, तो उन्होंने गाड़ी की खिड़की तोड़कर घायल पुलिसवालों को बाहर निकाला और फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान एक पुलिसवाले का हाथ टूट गया और दूसरे के सिर में चोट लगी। फिलहाल, बाकी पुलिसवालों का भी इलाज चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

