Jalandhar : दुष्कर्म के आरोपों में घिरे इंस्टीच्यूट प्रोफैसर पर बड़ा Action

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2024 - 06:40 PM (IST)

जालंधर : दुष्कर्म के आरोपों का सामना कर रहे एन.आई.टी. जालंधर के प्रोफैसर पर बड़ा एक्शन सामने लिया गया है। बताया जा रहा है कि छात्राओं की शिकायत पर बोर्ड ऑफ गवर्नेंस ने उक्त प्रोफेसर को टर्मिनेट कर दिया है। बता दें कि हाल ही में उक्त इंस्टीच्यूट की छात्राओं ने अपने प्रोफैसर पर सैक्सुअल हरासमैंट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद पूरे इंस्टीच्यूट में तहलका मच गया था। प्रोफैसर पर छात्राओं को अच्छे नंबरों से पास करने के बदले शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने के गंभीर आरोप लगे थे। प्रोफेसर पर सैक्सुअल हरासमैंट के आरोप लगने के बाद जांच कमेटी का गठन किया गया था, जिसके तहत प्रोफैसर पर गाज गिरी है। सोमवार को उक्त प्रोफेसर को टर्मिनेट कर दिया गया है। इसे लेकर संस्थान द्वारा जानकारी सांझा की गई है।

जिक्रयोग्य है कि पंजाब के जालंधर में एमबीए करने वाली छात्राओं ने अपने असिस्टेंट प्रोफेसर पर छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद जांच कमेटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर को टर्मिनेट किया है। इंस्टीच्यूट की एम.बी.ए. विभाग की छात्राओं ने प्रोफैसर पर सैक्सुअल हरासमैंट के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उक्त मामले की जांच चल रही थी और आज उक्त प्रोफैसर को विभाग ने टर्मिनेट कर दिया है तथा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News