पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साल में 735 KG हेरोइन, 204 नशा तस्कर गिरफ्तार, 38 करोड़ की प्रापर्टियां की जब्त

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 12:16 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में अमन शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने व नशा तस्करों व अपराधियों पर नकेल के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व डी.जी.पी. गौरव यादव के आदेशों के मुताबिक राज्य भर के पुलिस अधिकारियों को नशा तस्करों पर कड़ी कारवाई करने व उनकी प्रापर्टियां जब्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।

प्रैस कांफ्रैंस दौरान स्पैशल डी.जी.पी. लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि पंजाब पुलिस ने राज्य भर में सभी एस.एस.पीज व पुलिस कमिश्नरस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने व उनकी प्रापर्टियां जब्त करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों का जड़ से सफाया करने के लिए राज्य भर के अधिकारियों से लगातार मीटिंग की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले करीब 1 साल के दौरान पंजाब पुलिस की सख्ती के चलते राज्य भर में 204 बडे़ नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और 1 साल के भीतर ही पंजाब पुलिस ने राज्यभर में 735 किलो ग्राम हैरोइन की खेप बरामद की है। उन्होंने बताया कि आम तौर पर पहले भी पंजाब पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज होने के बाद उनकी प्रापर्टियां जब्त की जाती थी। उन्होंने बताया कि अब इस प्रक्रिया को और तेज कर दिया गया है। इसके अलावा नशा तस्करी के आरोप में 1134 भगौडे़ भी धरे गए हैं।

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने राज्य भर में करीब नशा तस्करों की करीब 38 करोड़ रुपए की प्रापर्टियां जब्त की है और कुछ की प्रापर्टियां अटैच करने की प्रक्रिया चल रही है। पंजाब पुलिस के अधिकारी नशा तस्करों पर दर्ज हुए मामलों की पूरी पैरवी कर उन्हें सजा दिलवाएंगे। उन्होंने राज्य भर के सभी पुलिस कमिश्नरस व एस.एस.पीज को नाइट डौमीनेशन को और मजबूत करने व शहर में रात को नाकों में और बढ़ौतरी करने के साथ-साथ शहर के सभी एंट्री प्वाइंट से प्रवेश होने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों की चैकिंग के आदेश दिए हैं। इसके अलावा रात को पी.सी.आर. टीमों को पैट्रोलिंग करने के साथ-साथ संदिग्ध लोगों पर नकेल कसने व शहर में रात को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंडों पर भी चौकसी बरतने के आदेश दिए। इस मौके पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल, बी.एस.एफ. के आई.जी. अतुल फुलजले, आई.पी.एस. प्रदीप कुमार यादव (आई.जी.ला एंड आर्डर)व डी.सी.पी ला एंड आर्डर अंकुर गुप्ता उपस्थित थे।

सीमावर्ती गांवों में BSF व पंजाब पुलिस का जल्द चलेगा संयुक्त आप्रेशन : स्पैशल डी.जी.पी

इस दौरान स्पैशल डी.जी.पी अर्पित शुक्ला ने बताया नशा तस्करों पर कड़ी पर कारवाई करने व राज्य भर को नशा मुक्त बनाने के लिए सीमावर्ती गांवों में पंजाब पुलिस का जल्द एक बड़ा ऑप्रेशन चलेगा। उन्होंने बताया कि राज्य भर के अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग करके उन्हें सीमावर्ती गांवों में रात को खुद जाकर व वहां गांवों में रात रुकने के आदेश जारी किए गए है।

जालंधर में बी.एस.एफ के अधिकारियों के साथ हुई संयुक्त मीटिंग में स्पैशल डी.जी.पी अर्पित शुक्ला ने बताया कि सीमावर्ती गांवों में रात रुकने के साथ-साथ गांव वासियों को नशा तस्करों पर नजर रखने व उनकी सूचना पुलिस व बी.एस.एफ. को देने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस व बी.एस.एफ. की मुस्तैदी के साथ ही सीमावर्ती गांवों में 34 ड्रोन पकडे़ गए।

उन्होने बताया कि सीमावर्ती गांवों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही राज्य भर व सीमावर्ती गांवों में नशा तस्करों पर कडी कार्रवाई करने के लिए औचक चैकिंग आप्रेशन चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा व उन्हें पंजाब पुलिस द्वारा उचित इनाम भी दिया जाएगा।

सीमावर्ती गांवों के साथ लगते थानों को भी किया जाएगा हाईटैक

स्पैशल डी.जी.पी अर्पित शुक्ला ने बताया कि सीमावर्ती गांवों के साथ लगते थानों को भी जल्द हाईटैक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि थानों को हाईटैक करने के लिए राज्य सरकार ने फंड पास करने की हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही कई स्थानों पर नशा तस्करों पर नजर रखने के लिए गुप्त कैमरे लगाए जाएंगे जबकि थानों को भी हाईटैक किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News