बड़ी वारदात: 3 साल के मासूम का पिता के सामने अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 12:08 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले में अज्ञात कार सवारों द्वारा 3 साल के बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर रहते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है। उधर, बच्चे की मां गुरिंदर कौर और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक गुरसेवक सिंह 19 जुलाई को 3 साल के हो गया हैं  और परिवार को 9 साल बाद बेटे का आशीर्वाद मिला है। गुरसेवक की बड़ी बहन गुरजीत कौर 12 साल की हैं।

परिवार के सदस्यों और गांव निवासियों ने कहा कि छोटा लड़का गुरसेवक सिंह और उसके पिता अंग्रेज सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर रेसियाना गांव से गुरुद्वारा सेवकपुरी साहिब में माथा टेकने गए थे और लौटते समय कार में सवार कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने दोनों बाप-बेटे को घेर लिया और पहले फोन और पैसे छीन लिए फिर बच्चे का अपहरण कर लिया। घटना देर रात करीब 8 बजे की है। पीड़ित परिवार ने पंजाब सरकार और जिला पुलिस प्रशासन से मदद मांगी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News