लॉकडाउन दौरान बड़ी वारदात, गैंगस्टरों ने नाके पर थाना प्रमुख पर चलाई गोलियां
punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 02:33 PM (IST)

पठानकोट(राजन आदित्या): आज पठानकोट-अमृतसर हाईवे पर पड़ते बलसुआ अड्डे के पास कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा लगाए गए रविवार के लॉकडाउन के चलते सी.आई.ए. स्टाफ प्रमुख नवदीप सिंह ने पुलिस पार्टी सहित नाका लगाया हुआ था। इस दौरान उन्होंने सड़क से गुजर रही एक बिना नंबर आई-20 कार आती देखी, जिसमें तीन युवक सवार थे। थाना प्रमुख नवदीप सिंह ने शक के आधार पर उन्हें रुकने का इशारा किया तो उक्त युवकों में से एक ने शीशा नीचे करके नवदीप सिंह पर गोली चला दी, लेकिन वे बच गए।
यह भी पढ़ें: पंजाब में ऑक्सीजन की मांग बढ़ी, पंजाब सरकार ने दिए ये निर्देश
इस दौरान युवकों ने एक अन्य गोली चलाई, जो नवदीप सिंह के कंधे के ऊपर से गुजर गई। इसी दौरान पुलिस ने पूरे योजनाबद्ध ढंग के साथ तीनों गैंगस्टरों को काबू कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो कारतूस, दो खोल, 265 ग्राम हेरोइन और अमरीकन पिस्तौल बरामद की है। उक्त तीनों आरोपी बटाला के रहने वाले हैं और ग्रेड (बी) कैटेगरी के गैंगस्टर बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Sunday Lockdown: पंजाब के सभी जिलों में दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा (तस्वीरें)
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here