बड़ी वारदात, गैंगस्टर ने अंधाधुंध गोलियां चला कर बाऊंसर का किया कत्ल
punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 01:46 PM (IST)

अमृतसर (सुमित): अमृतसर के पॉश इलाके रणजीत एवेन्यू में गैंगस्टर की तरफ से एक बाऊंसर का 10 से अधिक गोली मार कर कत्ल कर दिया गया। वारदात बीती रात की है। दरअसल मृतक बाऊंसर का किसी गैंगस्टर के साथ झगड़ा चल रहा था। इस दौरान जब वह रात को अपनी ड्यूटी ख़त्म करके वापस जा रहा थी तो बाइपास नजदीक तीन-चार नौजवानों ने उसे घेर कर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
12 गोलियां लगने के कारण उक्त नौजवान गंभीर जख्मी हो गया और जब उसे अस्पताल ले कर गए, तब तक उस की मौत हो चुकी थी। दूसरी तरफ इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी प्रश्न उठ रहे हैं कि शहर में इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई और हमलावर भी आराम के साथ फरार हो गए।
यह भी पता लगा है कि जो गाड़ी गैंग्स्टरों ने वारदात में इस्तेमाल की है वह पिछले लंबे समय से रणजीत एवेन्यू में घूम रही थी परन्तु किसी ने उसकी चैकिंग तक नहीं की। उधर पुलिस की तरफ से मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है।