होला-मोहल्ला पर बड़ी वारदात से दहला पंजाब, युवक का बेरहमी से Mu'rder

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 03:21 PM (IST)

राहों (प्रभाकर): होला-मोहल्ला मौके पंजाब में बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल राहों के होला मोहल्ला दुग्गला में  दो युवाओं ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और दूसरे भाई को गंभीर घायल कर दिया। थाना राहों के इंस्पेकटर जरनैल सिंह ने बताया कि मोहल्ला दुग्गला राहों के रहने वाले निर्मल सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उसके 2 बेटे हैं जिनमें से उसका बड़ा बेटा जगदीप सिंह (35) फिल्लौर रोड राहों नजदीक रहता है रोटी पानी उसके घर से लेकर जाता है और दूसरा छोटा लड़का जगतार सिंह भी शादीशुदा है और कारपेंटर का काम  करता है। 

punjab incident

उन्होंने कहा कि उनके मोहल्ले के दो भाई सौदागर सिंह उर्फ सागर व हरगोपाल सिंह उर्फ पांडो पुत्र गुरदीप सिंह वासी दुग्गला मोल्ला राहों के उसके लड़के के साथ तू-तू मैं मैं करते रहते थे और ताने मारते रहते थे आप मर्द नहीं हो। रात 8 बजे के करीब वह और उसका भाई बख्शीश सिंह दोनों घर के बाहर खड़े हो कर बात करते थे। इतने में उसका लड़का जगदीप सिंह घर से रोटी लेकर अपने फिल्लौर रोड स्थित घर को जा रहा था तो जब उसका लड़का जगदीप सिंह चौक नजदीक पहुंचे तो वहां पहले से सौदागर सिंह उर्फ सागर पुत्र गुरदीप सिंह खड़े थे और उसके हाथ में किरच पकड़ी हुई थी। उसे लाइट में दिखाई दिया व हरगोपाल सिंह उर्फ पांडे पुत्र गुरदीप सिंह खड़े थे। जिन्होंने एकदम देखते ही देखते ही उसके बेटे को पकड़ लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी।

 mu,rder
 
हरगोपाल सिंह ने अपनी जेब में चाकू निकाल कर उसपर कई वार किए। फिर सौदागर सिंह ने कई वार किए। वह अपने दूसेर लड़के जगतार सिंह को आवाज लगाने लगा तो दूसरा लड़का मौके पर घर आया और बचाने के लिए आगे होकर छुड़ाने लगे। इस दौरान एक महिला ने आकर ललकार मारा कि इनका काम तमाम कर दो। जब उन्होंने शोर डाला की मार दिया, मार दिया तो वह मौके से फरार हो गए।   

उन्होंने दोनों लड़कों को नवांशहर अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया जहां डाक्टरों ने जगदीप सिंह को मृतक ऐलान कर दिया। दूसेर लड़के को गंभीर चोटें आने के कारण 32 सेक्टर चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। इंसपेक्टर जरनैल सिंह ने यह भी बताया कि निर्मल सिंह के बयानों पर सौदागर सिंह और हरगोपाल सिंह व जसविंदर कौर खिलाफ अलग-अलग धारा अधीन थाना राहों में मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है और मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव अंतिम संस्कार के लिए वारिसों के हवाले कर दिया।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News