बड़ी वारदात: पेड़ से लटकती मिली पुलिस कर्मचारी की लाश, इलाके में दहशत

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 05:29 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार): फरीदकोट के कस्बा गोलेवाला में उस समय दहशत फैल गई जब गांव के खेतों में ट्रैफ़िक पुलिस के कर्मचारी की लाश सदिंग्ध हालत में एक पेड़ से लटकती हुई मिली। मृतक की पहचान सतनाम सिंह के तौर पर हुई जो जिले के कस्बा सादिक में ट्रैफ़िक पुलिस के पद पर तैनात था। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और लाश को कब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

PunjabKesari
सूत्रों मुताबिक मामला सदिंग्ध लग रहा है क्योंकि जिस पेड़ से पुलिस कर्मचारी सतनाम सिंह की लाश लटक रही है उसके साथ सतनाम के पैर आधे की अपेक्षा अधिक जमीन पर हैं। उधर पुलिस की तरफ से मामले की हर पहलू से जांच करन की बात कही जा रही है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News

Recommended News