CNG गैस फैक्ट्री के खिलाफ संघर्ष में पुलिस की बढ़ी कार्रवाई, किसानों ने किया विरोध
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 08:10 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_10_025857409protestt.jpg)
लुधिायना (चाहल): भूंदड़ी गांव में लग रही सी.एन.जी. गैस फैक्ट्री को बंद करवाने के लिए लंबे समय से चल रहे संघर्ष के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आज जगराओ पुलिस ने तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए जबरदस्ती धरना हटा दिया। फैक्ट्री के पास लगाए गए पक्के मोर्चे को पुलिस ने तोड़ दिया और वहां लगाए गए टेंट को पुलिस ट्रालियों में लादकर ले गई। यहां तक कि पुलिस ने धरने में मौजूद और धरने वाली जगह पर आ रहे जत्थेबंदियों के नेताओं को भी हिरासत में लेकर अनजानी जगह पर ले गई। इस मौके पर धरने में मौजूद लोग और औरतों ने पुलिस कार्रवाई का डटकर विरोध किया और सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ जोर-जोर से नारेबाजी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती खदेड़ दिया।
इस समय जानकारी देते हुए ज़म्हूरी किसान सभा पंजाब के जिला प्रधान बलराज सिंह कोटामरा और संघर्ष समिति के कोऑर्डिनेटर डॉ. सुखदेव सिंह भूंदड़ी ने बताया कि गैस फैक्ट्रियों के मुद्दे पर कल शुक्रवार को माननीय हाईकोर्ट में सुनवाई है, जिस कारण पुलिस ने आज तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए जबरदस्ती उनका धरना हटा दिया ताकि हाईकोर्ट में फोटो और वीडियो पेश कर यह दिखाया जा सके कि प्रशासन ने धरना हटा दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने धरना हटवाने के समय लोगों पर भारी अत्याचार किया, यहां तक कि धरने में शामिल औरतों को भी नहीं बख्शा गया और उन पर मर्दाना पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों के बजाय कॉर्पोरेट घरानों का पक्ष ले रही है और लोगों का शांतिपूर्ण संघर्ष करने का अधिकार भी छीन लिया जा रहा है, जिसे जत्थेबंदियां किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि साथियों को रिहा करने के बाद विभिन्न जत्थेबंदियों के साथ बैठक कर अगले संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इस समय संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं जगतार सिंह देहड़का, इंदरजीत सिंह धालीवाल, बलवंत सिंह घुडानी, जसवंत सिंह भत्तियां, लछमन सिंह कूमकलां, कारखाना मजदूर यूनियन लुधियाना के नेता लखविंदर सिंह, टेक्सटाइल वर्कर्स यूनियन के जगदीश सिंह, नौजवान भारत सभा के चिंदरपाल सिंह ने सरकार और पुलिस की दबंगई की निंदा करते हुए गिरफ्तार साथियों को रिहा करने और कथित दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस बारे में पुलिस जिला लुधियाना देहाती के एस.पी. (एच) रमणिंदर सिंह ढिओल ने कहा कि पुलिस द्वारा कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया और गिरफ्तार जत्थेबंदियों के नेताओं के बारे में वह बाद में जानकारी देंगे।