जालंधर में पुलिस विभाग में हुए बड़े फेरबदल, जानें किसका कहां किया गया ट्रांसफर
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 10:22 PM (IST)

जालंधरः शहर कमिश्नर ने शनिवार यानी 11 मार्च को पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ा फेरबदल किया है। जालंधर कमिश्नर ऑफिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, एसएचओ नवदीप सिंह को रामामंडी का इंचार्ज बनाया गया है। एसएचओ अजायब सिंह को राम मंडी से पुलिस लाइन बुलाया गया है। एसएचओ गुरुप्रीत सिंह को पुलिस थाना 2 से पुलिस थाने 8 भेजा गया है। हरदेव सिंह को नवी बरदारी से पीएस 2 का एसएचओ बनाया गया है। बलजिंदर सिंह को पुलिस लाइन से कैंड थाने भेजा गया है। निरलेप सिंह को कैंड थाने से पुलिस लाइन बुलाया गया है। संजीव कुमार को डिवीजन 8 से कमिश्नर ऑफिस संबंद्ध किया गया है। सभी ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।