DC आफिस में व्यक्ति ने की खुदकुशी करने की कोशिश, हालत गंभीर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 03:12 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: श्री मुक्तसर साहिब स्थित गांव खपियांवाली से अहम खबर सामने आई है। व्यक्ति ने डी.सी. दफ्तर में खुदकुशी करने की कोशिश की है। डी.सी. दफ्तर के अंदर व्यक्ति ने जहर निगल लिया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। व्यक्ति को श्री मुक्तसर साहिब के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति के बहन का बयान सामने आया है। उसने पटवारी पर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि उनकी मां के जाने के बाद पटवारी उसे लगातार परेशान कर रहा है। उनकी बिरासती जमीन उनके नाम नहीं कर रहा है। पटवारी किसी भी तरह से उनकी बात नहीं सुन रहा जिसके चलते उसके भाई ने यह खौफनाक कदम उठाया है। फिलहाल, व्यक्ति की हालत खतरे में है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here