Jalandhar के कारोबारी मानव खुराना की मौत का मामला: आखिर पकड़ से दूर क्यों है आरोपी फाइनेंसर रिंकी चड्डा
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 01:41 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में पिछले दिनों गोली मारकर आत्महत्या करने वाले मानव खुराना के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। जानकारी के अनुसार रैनक बाजार के मनियारी व्यापारी मानव खुराना को मौत के मुंह में धकेलने वाले फाइनेंसर रिंकी चड्डा को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस ने इस मामले में रिंकी चड्ढा सहित 7 के खिलाफ मामला दर्ज तो किया है पर उनकी गिरफ्तरी नहीं हो पाई है। परिवार द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है।
बता दें कि रैनक बाजार के व्यापारी मानव खुराना ने बुकियों को पैसे देने थे, वो लगातार मानव से पैसों की मांग कर रहे थे जिसके चलते बुकियों के दबाव में कारोबारी ने खुद को गोली मारी ली थी। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here