100 फीसदी कर्फ्यू लागू करने वाला पहले जिला बना मानसा, सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने ली नाकों की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 12:24 PM (IST)

मानसाः पंजाब में कर्फ्यू के बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। श्री दरबार साहिब के हुजूरी रागी भाई निर्मल सिंह सहित 5 लोग इस वायरस के कैरण मौत के मुंह में जा चुके हैं। वहीं पंजाब सरकार और प्रशासन अपने-अपने स्तर पर कोरोना से लोगों का बचाव कर रहे हैं। दूसरी तरफ यहां एक ओर पंजाब की जनता कर्फ्यू के आदेशों की उल्लंघना करने से बाज नहीं आ रही है। दूसरी तरफ पंजाब में 100 फीसदी कर्फ्यू लागू करने वाला मानसा पहला जिला बन गया है।

यहां के 245 गांवों में बाहर से आने-जाने पर रोक है। ग्रामीणों ने ही गांवों के बाहर नाके लगा रखे हैं। एस.एस.पी. डॉ. नरिंदर भार्गव ने अपने स्तर पर एक वाट्सएप ग्रुप बनाया है। इसमें हर गांव के एक व्यक्ति को विलेज पुलिस अफसर बना रखा है। गांवों में घरों से लोगों को निकलने पर पाबंदी है, लेकिन जिसे जो भी सामान चाहिए उसे विलेज पुलिस अफसर खुद घर-घर पहुंचा रहे हैं। किसी भी तरह की समस्या होने पर लोग ग्रुप में मैसेज डालते हैं। पहले से विलेज अपने स्तर पर हल करते हैं आवश्यकता पड़ने पर एस.एस.पी. खुद देखते हैं। ग्रामीणों को खेत पर जाने के लिए परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर मंडी जाना है तो किसानों को सरपंच से आज्ञा लेनी जरूरी है। इसके अलावा पुलिस की ओर से तैनात विलेज पुलिस अफसर कर्फ्यू को पूरी तरह लागू करने और कोरोना से बचाव संबंधित जागरूक भी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News