अपनी शादी में घोड़ी चढ़ी यह लड़की, जमकर थिरके परिवार वाले

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 08:54 AM (IST)

चंडीगढ़ः शादी-विवाह में अपने हमेशा दूल्हे को घोड़ी पर चढ़कर दुल्हन के घर पहुंचते देखा होगा, लेकिन चंडीगढ़ में एक लड़की ने ऐसी मिसाल पेश की है कि सुनने और देखने वाले हैरान रह गए। दरअसल, सैक्टर-42 की रहने वाली 24 वर्षीय दिव्या कौशिक शादी करने के लिए घोड़ी पर चढ़ी।  जी हा, सिर पर लाल रंग की पगड़ी पहनकर  दिव्या  घोड़ी पर चढ़ी तो परिवार वाले फूले नहीं समा रहे थे। माता-पिता ने अपनी खुशी का इजहार घोड़ी के आगे नाचकर किया। वहीं वहां मौजूद हर कोर्इ लड़की को घोड़ी पर बैठा देख हैरानी से मुस्कराता नजर आ रहा था। 


बचपन में बेटी से किया वादा हुआ पूरा
पिता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी बेटी दिव्या यूनियन बैंक में पी.ओ. की पोस्ट पर कार्यरत है। बचपन से ही मैेंने अपनी बेटी से खेल-खेल में वादा किया था कि शादी वाले दिन दिव्य तुम घोड़ी चढ़ोगी। जब भी शादी के बात होती तो हर बार यही बोलती कि पापा आप मुझे घोड़ी चढ़ाओगे ना और मैं भी हमेशा कहता था कि बेटी जरूर तुम घोड़ी चढ़ोगी। साथ ही इस परिवार ने अपनी बेटी को घोड़ी पर बैठाकर यह संदेश दिया है कि बेटा-बेटी एक समान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News