#Maslatohai: Jalandhar में 20 लाख वाहन और सिर्फ़ 142 Traffic कर्मी, कैसे संभलेगा ट्रैफ़िक, वीडियो में देखें
punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 03:05 PM (IST)

जालंधर: शहर में ट्रैफिक की समस्या आए दिन देखने को मिल जाती है। इसका कारण क्या है? आखिर क्यों शहर की ट्रैफिक पुलिस इसे कंट्रोल नहीं कर पा रही? ऐसे ही सवालों के जवाब आपके लिए 'पंजाब केसरी' अपने शो #Maslatohai में लेकर आया है। आप भी देखें वीडियो और दें अपने कमेंट:-