अकाली दल-बसपा गठजोड़ के बाद पहली बार आज मायावती पंजाब दौरे पर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 11:39 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्विनी): शिरोमणि अकाली दल के साथ गठजोड़ के बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो कुमारी मायावती पहली बार आज पंजाब आ रही हैं। मायावती के पंजाब दौरे आने पर दोआबा में आज बड़ी रैली की जाएगी। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो कुमारी मायावती आज नवांशहर में चयन शंखनाद करेंगे। कोशिश यही है कि चयन दंगल में शिरोमणि अकाली दल गठजोड़ को मजबूती मिले और वोटरों को रिझाया जा सके।

यह भी पढ़ेंः ED की CM चन्नी के भतीजे से पूछताछ, हनी ने दिया यह बयान

बता दें कि 2017 में विधानसभा मतदान के बाद 2019 की लोकसभा मतदान में दोआबा क्षेत्र बहुजन समाज पार्टी की बढ़त का बड़ा गढ़ बन कर उभरा है। यहां बसपा को 3.49 प्रतिशत वोटें मिलीं थीं। बसपा के पंजाब प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी की मानें तो नवांशहर दोआबा क्षेत्र का केंद्रीय हिस्सा है। बेशक बहन कुमारी मायावती की रैली पूरे राज्यों में शिरोमणि अकाली दल-बसपा को मजबूती देगी परन्तु सबसे ज्यादा बल दोआबा में किस्मत आजमा रहे बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः चुनाव प्रचार करने आए इस कांग्रेसी विधायक को आखिर क्यों जाना पड़ा वापस

आज दोपहर 2 बजे नवांशहर की दाना मंडी में आयोजित कुमारी मायावती की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल सरंक्षक प्रकाश सिंह बादल के अलावा शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठजोड़ का मुख्यमंत्री चेहरा सुखबीर सिंह बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय जनरल सचिव और राज्य सभा मैंबर सतीश चंद्र मिश्रा, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय को-आर्डीनेटर आकाश आनंद, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के इंचार्ज रणधीर सिंह बैनीवाल, इंचार्ज पंजाब विपुल कुमार, बहुजन समाज पार्टी के पंजाब प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी मौजूद रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News