पंजाब पुलिस व BSF के अधिकारियों की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 03:41 PM (IST)

जालंधर (सोनू): पंजाब के जालंधर में आज पंजाब पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बी.एस.एफ. के अधिकारियों के बीच बॉर्डर पार से आने वाले ड्रोन के जरिए नशा हथियारों की रोक के लिए मीटिंग की गई। वहीं उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर हाईटेक सिक्योरिटी सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाए जाएंगे तांकि बॉर्डर से होने वाली गतिविधियों के बारे और ज्यादा जानकारी मिल सकेगी। जिसके लिए पंजाब सरकार ने 20 करोड़ की राशि दी है। उन्होंने कहा कि इस साल 34 ड्रोन 735 किलो हेरोइन बरामद की गई है, वहीं 204 बड़े नशा तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। 38 के करीब बाकी नशा तस्करों की प्रॉपर्टी को सीजड करने की सिफारिश की गई है।
अर्पित शुक्ला ए.डी.जी.पी. पंजाब पुलिस जालंधर की पुलिस लाइन हेड क्वार्टर में आज पंजाब पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों और बी.एस.एफ. अधिकारियों के बीच बॉर्डर को लेकर मीटिंग की गई जिसमें बॉर्डर पार से आने वाले ड्रोन के जरिए नशा और हथियारों की रोक के लिए योजना बनाई गई और इस योजना के तहत पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. के अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी। पंजाब पुलिस के ए.डी.जी.पी. आर.पी. शुक्ला ने कहा कि पंजाब पुलिस बी.एस.एफ. के साथ मिलकर बॉर्डर पर होने वाली गतिविधियों और ड्रोन के जरिए आने वाले नशे को रोकथाम के लिए मुस्तैदी दिखा रही है। वहीं कहा कि पंजाब सरकार ने 20 करोड़ रुपए की राशि दी है। जिसमें से 10 करोड़ रुपए इंस्ट्रासाक्चर और 10 करोड़ रुपए मोबिलिटी के लिए खर्च किए जाएंगे जिसमें हाईटेक सी.सी.टी.वी. कैमरे बॉर्डर पर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा पिछले 10 दिनों में 100 किलो हेरोइन पकड़ी है और बहुत सारे ड्रोन भी पकड़े गए हैं जिसमें पंजाब पुलिस अपनी पूरी तरह मुस्तैदी दिखाई हुए हैं।
डॉ. अतुल फुलझेले (आई.जी. बी.एस.एफ. बॉर्डर रेंज जालंधर) ने कहा कि इस साल 34 के करीब ड्रोन पकड़े गए हैं और 735 किलो हेरोइन भी पकड़ी गई है और 204 बड़े नशा तस्करों को भी पकड़ा गया है अभी 38 और नशा तस्करों की प्रॉपर्टी सिस्ट करने की सिफारिश भी की गई है। इसके साथ उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर रात 10 से लेकर सुबह 4:00 बजे तक ड्रोन की एक्टिविटी पाकिस्तान द्वारा की जाती है और उसे समय बॉर्डर पर तैनात जवान ड्रोन की एक्टिविटी की आवाज सुनकर आगे की कार्रवाई करते हैं तकरीबन बॉर्डर पर से यह एक्टिविटी रात के समय में ही होती है दिन के समय में नहीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here