मोदी सरकार के अड़यिल रवैये के कारण बेनतीजा रही किसानों के साथ बैठक - भगवंत मान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 07:00 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने कहा है कि मोदी सरकार के अड़यिल रवैये के कारण किसान संगठनों की बैठक बेनतीजा रही । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने आज यहां एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भागने के बजाय किसान नेताओं का सामना करना चाहिये । एक तरफ तो मोदी नए कृषि कानूनों को ऐतिहासिक बता रहे हैं और दूसरी तरफ किसानों का सामना नहीं कर रहे । प्रधानमंत्री को अड़ियल रवैया छोड़ किसानों की समस्याओं को समझना चाहिये। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कानून के कारण कृषि और किसान दोनों ही खतरे में हैं, इसलिए मोदी को अविलंब इन कानूनों को वापस लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि अपने अस्तित्व को बरकऱार रखने के लिए आज पंजाब समेत देश के लाखों किसान कड़ाके की सर्दी में दिल्ली-हरियाणा की सीमाओं पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News