भाखड़ा नहर में गिरने से मनरेगा मजदूर की मौत
punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 03:56 PM (IST)

सरदूलगढ़ (चोपड़ा): बीते दिनों भाखड़ा नहर के कुसला हैड के पास काम करते समय मजदूर नहर में गिर गया। जानकारी के अनुसार अचानक पैर फिसलने के कारण मंदर सिंह भाखड़ा नहर में गिर गया था। गोताखोरों की टीम द्वारा लगातार मजदूर की तलाश की जा रही थी। वहीं आज मनरेगा मजदूर मंदर सिंह (50) पुत्र कृपाल सिंह निवासी कुसला की लाश मिली है।
बताया गया कि प्रशासन की सहायता से नहर में पानी बंद करवाया गया था और आज गांववासियों के सहयोग के साथ उसकी लाश को गांव के पास ही नहर से निकाल लिया गया है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया है। इस संबंधी जांच अफसर सहायक थानेदार जगसीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिवार के हवाले कर दिया है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook