नौकरी दिलाने के नाम पर मारी लाखों की ठगी, केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 04:48 PM (IST)

बटाला (बेरी): कादियां पुलिस ने शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 6.50 लाख की ठगी मारने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया है। ए.एस.आई. सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में हरपाल सिंह निवासी ढपई ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को अपनी पत्नी हरजीत कौर को शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के लिए 6.50 लाख रुपए दिए थे परन्तु उक्त व्यक्ति ने न तो नौकरी दिलाई और न ही उसके पैसे वापस कर रहा है। ए.एस.आई. सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा की गई जांच के बाद उन्होंने हरपाल सिंह के बयानों के आधार पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News