Video में देखें, बारिश के पानी में 'डूबी' बस, बड़ा हादसा होने से टला

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 03:26 PM (IST)

लहरागागा(जिन्दल, गर्ग): गुरुवार को हुई बारिश से रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरने से यात्रियों से भरी मिनी बस फंस गई परन्तु बड़ा नुक्सान होने से बचाव हो गया। इस मौके पर उपस्थित पंजाब पुलिस कर्मचारी हरविन्दर सिंह भुटाल ने बताया कि कल मेरा बेटा बस में सवार था परन्तु जब बस अंडरब्रिज में पहुंची तो पानी के कारण बंद हो गई और दोबारा स्टार्ट नहीं हुई।

PunjabKesari
देखते ही देखते पानी बस के शीशों तक पहुंच गया और लोगों ने बहुत मुश्किल से नजदीकी घरों, दुकानों में से सीढिय़ां लाकर बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया।सूचना मिलने पर सिटी इंचार्ज धर्मवीर चौधरी ने भी पुलिस कर्मचारियों के साथ पहुंचकर उनकी मदद की।

PunjabKesari
इस बारे ग्रामीण विकास निगरान कमेटी के प्रधान दीपक जैन और कामरेड मङ्क्षहद्र बागी ने बताया कर पहली ही बारिश से शहर में बुरा हाल हो गया और अंडरब्रिज में पानी खड़ा होने कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि जो पानी के लिए टक बनाए हुए हैं उनमें से पानी की निकासी सही न होने कारण यह मुश्किल आई है। लोगों ने मांग की कि इस समस्या का कोई पक्का हल निकाला जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News