PM की सुरक्षा में हुई कोताही को लेकर गृह मंत्रालय ने लिया एक्शन

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 01:29 PM (IST)

फिरोजपुरः पी.एम. की सुरक्षा में हुई कोताही को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा एक्शन लिया गया है। फिरोजपुर के नजदीक थाना कुलगढ़ी में इस मामले को लेकर एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है।

यह भी पढ़ेंः आम आदमी पार्टी ने जारी की 8वीं लिस्ट, जालंधर सैंट्रल से यह होंगे 'आप' के उम्मीदवार

पी.एम. मोदी के काफिले को रोकने के मामले को लेकर 3 सदस्यीय केंद्र जांच कमेटी द्वारा कार्यवाही की गई है। केंद्र की 3 सदस्यीय जांच टीम ने अधाकिरयों को तलब कर दिया है। इसमें पंजाब के डी.जी.पी., आई.जी, एस.पी. स्तर के अधाकरी तलब कर दिए गए हैं। 5 जिलों के एस.पी. सहित 13 अधिकारियों पर कार्यवाही की गई हैं। इस दौरान मोगा, तरनारन, मुक्तसर साहिब, फरीदकोट व फाजिल्का के एस.पी. तलब कर दिया गया है। आपको बता दें कि इन पांच जिलों के अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा पुलिस द्वारा करीब 150 लोगों पर यह मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल का PM मोदी पर पलटवार

गौरतलब है कि बुधवार को पी.एम. मोदी फिरोजपुर रैली में शामिल होने जा रहे थे करीब 42,750 करोड़ रुपए से अधिक के अलग-अलग विकास प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखने आ रहे थे लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर हुई चूक के कारण वह फिरोजपुर रैली रद्द कर वापिस दिल्ली लौट गए थे। इस दौरान लगभग प्यारेलाल फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक काफिला रुका था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News