नाबालिग लड़कों ने 9 वर्षीय बच्चे से की घिनौनी हरकत, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 12:07 PM (IST)
दोराहा (विनायक): दोराहा थाने के अंतर्गत 9 वर्षीय नाबालिग बच्चे से कुकर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों बच्चे भी नाबालिग हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दोराहा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। इस घटना से स्थानीय समुदाय में गहरा सदमा पहुंचा है, जिससे लोगों में नाबालिग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
क्या कहते हैं एस.एच.ओ दोराहा?
इस मामले सबंधी दोराहा पुलिस स्टेशन के एस.एच.ओ इंस्पेक्टर राव वरिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के संबंध में पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की उम्र 9 साल है जबकि आरोपियों की उम्र करीब 16-17 साल है और दोनों पड़ोसी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here