बेशर्मी की हद पार: बहन से रिश्ता तोड़ने की धमकी देकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 11:11 AM (IST)

फिरोजपुर (आनंद): नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में थाना मक्खू की पुलिस ने एक व्यक्ति खिलाफ 376 आईपीसी 6 की प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्शुअल  अफैंस एक्ट 2012 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयानों में नाबालिग लड़की ने बताया कि 20 अप्र्रैल 2020 को अमन पुत्र निवासी ईसा मसीह नगरी वार्ड नंबर 10 मक्खू ने उसे कमरो में लेकर ज़बरदस्ती दुष्कर्म किया और डराया कि यदि तूने किसी के साथ बात की तो हम तेरी बहन, जिसका विवाह 2 दिन बाद है के साथ रिश्ता तोड़ लेंगे। जिस पर मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया। इस मामले की जांच सब -इंस्पेक्टर परविन्दर कौर इंचार्ज थाना वुमैन सैल्ल फिरोजपुर को कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News

Recommended News