शरारती तत्वों ने दुकान में घुसकर महिलाओं को मारे थप्पड़, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 02:38 PM (IST)

अमृतसर: न्यू प्रीत नगर स्थित खाली प्लॉट में वॉलीबॉल खेल रहे कथित आरोपियों का पुलिस द्वारा नैट उतारने पर आरोपियों ने गुंडागर्दी का नंगा नाच कर शिकायतकर्ता महिलाओं को सरेआम थप्पड़ मारे और महिलाओं के रिश्तेदार पुरुषों को तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप में घायल करने का समाचार है।

जानकारी के अनुसार बटाला रोड स्थित न्यू प्रीत नगर के राम खिलावन पुत्र शिव बहादुर ने बताया कि उनकी दुकान के सामने खाली प्लाट में क्षेत्र के ही कुछ गुंडा तत्व वॉलीबॉल खेलते समय आपस में गाली गलौज करते थे। राम खिलावन ने बताया कि जब उन्होंने शरारती तत्वों को गाली गलौच करने से रोका तो वह मन में रंजिश रखने लग पड़े और ऊंचे सुर में पहले से अधिक गाली गलौज करने लगे। उसने बताया कि उन्होंने शरारती तत्वों की इन हरकतों के प्रति जब थाना मोहकमपुरा पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने शरारती तत्वों का नैट उतार दिया और पुलिस के जाने के बाद शाम करीब 8 बजे शरारती तत्वों ने उनकी दुकान पर बैठे उसकी पत्नी अशोक कुमारी, साली लक्ष्मी और बेटी पुष्पा को दुकान में घुसकर गाली गलौज कर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके रिश्तेदार राम चंद्र पुत्र प्रेम चंद्र, जंग बहादुर पुत्र जग्गू राम, शिवा पुत्र राम कुमार जब बीच बचाव करने के लिए आगे आए तो करीब 30-35 के करीब शरारती तत्वों ने तेजधार हथियारों से उन पर हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया।

पीड़ित परिवार ने पुलिस कमिश्नर से मांग की कि झगड़े के कथित आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उनकी जान माल की सुरक्षा की जाए। पीड़ित परिवार के पक्ष में आए आदि वाल्मीकि अंबेडकर महा पंचायत के पंजाब प्रभारी दलजीत सिंह, माझा जोन चेयरमैन विजय नाहर, भारतीय मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के प्रदेश वरिष्ठ उप प्रधान अमन मूलनिवासी, महिला पंजाब प्रधान सिमरनजीत कौर, गगनदीप सिंह ने जहां पुलिस प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की वहीं पर पुलिस को चेताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर जल्द मुकद्दमा दर्ज न किया तो वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हो जाएंगे। इस अवसर पर सीमा, अंबिका, मुस्कान, महक आदि परिवारिक सदस्य उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News