लुधियाना में बदमाशों की गुंडागर्दी, होटल कर्मियों पर किया जानलेवा हमला
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 05:48 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में बदमाशों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ बदमाशों ने एक होटल पर हमला कर दिया और वहां पर मौजूद कर्मियों से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना लुधियाना के बस स्टैंड के पास की बताई जा रही है, जहां पर एक होटल में बदमाशों ने मैनेजर और सफाई कर्मचारियों पर सिर्फ इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उन्हें खाना देने से मना कर दिया गया था। घायल कर्मी का कहना है कि इन लोगों को बीती रात खाना खाने से मना किया गया था, जिसके बाद उन्होंने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं घटना बारे पुलिस में शिकायत दे दी गई है तथा पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है। घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही हैं ताकि अन्य आरोपियों को पकड़ा जा सके।