नहर में डूबने से 11 साल के बच्चे की मौत, 1 दिन पहले हुआ था लापता
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 07:52 AM (IST)

जालंधर(वरुण): गदईपुर नहर में से 11वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है। यह बच्चा 1 दिन पहले नहर में नहाने के लिए अपने दोस्तों के साथ निकला था। बच्चा घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
सोमवार सुबह लोगों ने देखा कि एक छोटे बच्चे का शव गदईपुर नहर के ऊपर बह रहा है। सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना 8 के अधीन आती चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को निकाला। मृतक बच्चे की पहचान अजय चौहान पुत्र राजाराम निवासी बुलंदपुर के रूप में हुई है। थाना 8 के प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि यह बच्चा 1 दिन पहले ही घूम हुआ था जो की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला है।
उन्होंने कहा कि तीन-चार दोस्त नहर में नहाने के लिए निकले थे लेकिन इसी दौरान अजय नहर में डूब गया। डर के मारे उसके दोस्तों ने भी किसी को कुछ नहीं बताया। हालांकि बच्चे के परिजन हत्या के आरोप लगा रहे हैं लेकिन पुलिस का मानना है कि यह एकमात्र हादसा है। इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने कहा कि फिलहाल 174 की कार्रवाई की गई है। अगर बच्चे के परिजनों का कोई आरोप है तो उसकी भी जांच की जाएगी। बता दें कि थाना मकसूदा में मृतक बच्चे अजय चौहान की गुमशुदगी को लेकर उसके परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी।