ठेकेदार से दुखी मिस्त्री ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में किया यह खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 29, 2021 - 02:59 PM (IST)

तरनतारन (राजू): जिला तरनतारन अधीन पड़ते गांव माहणेके में मिस्त्री ने ठेकेदार की तरफ से पैसे न देने से दुखी होकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान सुखविन्दर सिंह (33 साल) पुत्र बूटा सिंह निवासी माहणेके तौर पर हुई है। इस संबंध में थाना सदर पट्टी की पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले पर बनती कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।
पुलिस को दर्ज करवाए बयान में बूटा सिंह पुत्र गुरदित्त सिंह निवासी माहणेके ने बताया कि उसका बेटा सुखविंद्र सिंह (33 साल) ने गांव के ही ठेकेदार साहब सिंह से 2 लाख 47 हजार रुपए लेने थे। उक्त ठेकेदार हर बार पैसे देने से टाल-मटोल करता रहता था। बीते दिन वह अपनी पत्नी परमजीत कौर और बहू संदीप कौर सहित गुरुद्वारा बाबा बूड्ढा साहिब जी में माथा टेकने के लिए गए हुए थे। शाम को जब वह वापस घर आए तो देखा कि कमरे में उसके बेटे सुखविंद्र सिंह का शव गार्डर के साथ लटक रहा था। उन्हें शव के पास से एक पत्र मिला, जिसमें उसने लिखा कि वह साहब सिंह से पैसे लेने के लिए गया था तो साहब सिंह ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया है इसलिए साहब सिंह से दुखी होकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।
इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे ए.एस.आई. बलविंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने मृतक का शव अपने कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि बयान लेने के बाद ठेकेदार साहब सिंह निवासी गांव माहणेके खिलफा मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही करनी शुरू कर दी गई है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her