बूड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने का मामला, विधायक गुरप्रीत Gogi ने ऐसे निकाली भड़ास
punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 02:41 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): लुधियाना के हल्का वेस्ट से विधायक गुरप्रीत Gogi ने बूड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रोजेक्ट का नींव पत्थर शुक्रवार को तोड़ दिया। यह नींव पत्थर Gogi द्वारा खुद लगाया गया था, जिस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम भी लिखा हुआ है। इस नीवं पत्थर को तोड़ने के दौरान Gogi ने नगर निगम, पी.पी.सी.बी. व सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा टैक्स के रूप में दिए गए करीब 650 करोड़ खर्च करने के बावजूद बूड्ढे नाले में प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिसकी वजह से बूडढे नाले के साथ लगते एरिया से लेकर मालवा व राजस्थान तक के लोग जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसकी वजह से सरकार की बदनामी हो रही है, जिसके मद्देनजर उन्हें अपना ही लगाया गया नींव पत्थर तोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। Gogi ने बताया कि इससे पहले विधानसभा की लोकल बॉडी कमेटी की बैठक के दौरान वह बूड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रोजेक्ट पर खर्च हुए फंड की विजिलेंस जांच करने की सिफारिश कर चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here