MLA के पति का पुलिस से पड़ गया पंगा, खूब वायरल हो रही Video

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 12:06 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में आम आदमी पार्टी की विधायक जीवनजोत कौर के पति और पुलिस आमने-सामने आ गए। इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि शहर में सड़क पर भारी जाम था जिसे निकलवाने के लिए पुलिस जुटी हुई थी। इस दौरान विधायक के पति अपनी कार रांग साइड से ले आए और इसी बात पर पुलिस और वह आपस में भिड़ गए।

यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर बदसलूकी के आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। विवाद के दौरान पुलिस ने यहां तक कह दिया कि जिस विधायक की गाड़ी है, उसे कहो आकर छुड़ा ले। इस पर कार चालक ने जवाब दिया कि वह विधायक जीवनजोत का पति है।

बहस और हंगामा सड़क पर लंबे समय तक चलता रहा। पुलिस का कहना है कि गाड़ी गलत साइड से लाई गई थी, जबकि विधायक के पति का कहना था कि पीछे ट्रैफिक जाम था। हालांकि पुलिस का दावा है कि वहां कोई जाम नहीं था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News