जबरन वसूली मामले में MLA Raman Arora को बड़ी राहत, कोर्ट ने सुनाया यह फैसला

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 08:20 PM (IST)

जालंधर: जालंधर से विधायक रमन अरोड़ा को कोर्ट से बड़ी राहत मिलने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार से जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तारी के बाद लंबे समय से न्यायालय की प्रक्रिया में फंसे रमन अरोड़ा को आखिरकार कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट के आदेशानुसार, विधायक को इस जमानत के लिए 25,000 रुपये का बेल बांड जमा करना होगा।

बताया जा रहा है कि रमन अरोड़ा को एक पार्किंग ठेकेदार से जबरन वसूली मामले में जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ लगातार कोर्ट में पेशियां होती रही हैं और मामले की जांच के दौरान रिमांड भी लिया गया। इस बीच विधायक के वकीलों ने कोर्ट में बेल याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें फिलहाल जमानत देने का आदेश दिया है।

मामले में बताया जा रहा है कि आरोप के तहत ठेकेदार से अनुचित दबाव डालकर पैसे वसूलने का आरोप विधायक पर लगाया गया था। गिरफ्तारी और कोर्ट की सुनवाई के दौरान प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में इस मामले को लेकर काफी चर्चा रही। 

वहीं, इस मामले को लेकर जालंधर के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। कुछ लोग इसे न्याय की प्रक्रिया मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से देरी मान रहे हैं। फिलहाल, अदालत ने स्पष्ट किया है कि यह जमानत केवल फिलहाल के लिए है और मामले की अंतिम सुनवाई के दौरान सभी सबूत और गवाहों के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

इस जमानत के बाद रमन अरोड़ा अपने राजनीतिक कामकाज को भी कुछ हद तक सामान्य रूप से जारी रख सकते हैं, लेकिन मामले की पूरी कानूनी प्रक्रिया अभी पूरी होने वाली है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की सक्रियता भी बनी हुई है और जमानत मिलने के बावजूद आगामी सुनवाई में उनकी हाजिरी अनिवार्य रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News