Central Jail से मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद, 6 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 12:30 PM (IST)

कपूरथला : कपूरथला की सेंट्रल जेल जालंधर में मोबाइल फोन व अन्य सामान मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि बीती रात सीआरपीएफ और जेल पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान विभिन्न बैरकों से 7 मोबाइल फोन और 6 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। कपूरथला कोतवाली थाने की पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक एडीजीपी जेल अरुणपाल सिंह के आदेश पर प्रदेश भर की जेलों में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत सीआरपीएफ और जेल पुलिस ने संयुक्त रूप से बीती रात सेंट्रल जेल जालंधर और कपूरथला में चेकिंग अभियान चलाया था, जिसके दौरान सभी बैरकों के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई, इस दौरान लगभग सभी कैदियों के सामान की जांच की गई।
चेकिंग अभियान के दौरान अलग-अलग बैरकों से 7 मोबाइल फोन और 6 सिम कार्ड बरामद किए गए। थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने 6 आरोपियों हरविंदर सिंह उर्फ भीमा पुत्र मंगा राम निवासी सतनामपुरा फगवाड़ा, गौरव पुत्र रमन कुमार निवासी जालंधर, दलविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी जगराल थाना सदर जालंधर, जोगा सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी कोट इसे खान जिला मोगा, हरजिंदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह, निवासी सुल्तानपुर लोधी कपूरथला और सागर पुत्र विजय कुमार निवासी हाथीखाना कपूरथला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here