सुर्खियों में कपूरथला की सेंट्रल जेल, तलाशी के दौरान मोबाइल फोन सहित बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 01:42 PM (IST)

कपूरथला (ओबरोए): कपूरथला सेंट्रल जेल से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर तलाशी के दौरान कपूरथला जेल से मोबाइल फोन, सिम कार्ड आदि बरामद हुए हैं।
कपूरथला जेल में रोजाना मोबाइल फोन आदि मिलना चिंता का विषय है और इस वजह से यह जेल अक्सर सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि कपूरथला सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान फिर से मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह बरामदगी जेल प्रशासन द्वारा की गई औचक तलाशी के दौरान हुई है। जिस दौरान जेल प्रशासन द्वारा बैटरियों सहित 8 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, 1 डोंगल, 2 डाटा केबल और हेडफोन आदि बरामद किए गए है। उधर, इस संबंध में कारागार प्रशासन ने कोतवाली थाने में दो अज्ञात लोगों समेत सात लोगों के खिलाफ कारागार अधिनियम की धारा 52-ए के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here