महामारी के समय में भी राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं मोदी : भगवंत मान

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 01:25 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर कई राज्यों को कोविड-19 के टीके और अन्य जरूरी चिकित्सा सामग्री उपलब्ध करवाने में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। ‘आप’ के पंजाब प्रधान एवं सांसद भगवंत मान ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में भी प्रधानमंत्री मोदी देश के कई राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बंगाल चुनाव के अलावा कुछ नहीं दिख रहा।

देश में कोरोना के मामले और मृत्यु दर रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहे हैं, लेकिन भाजपा के सारे नेता और मंत्री बंगाल चुनाव में व्यस्त हैं। मान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से लड़ाई लडऩे के लिए राज्यों को अकेले छोड़ दिया है और वैक्सीन के नाम पर झूठा दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को कोरोना के टीके और अन्य जरूरी चीजें मुहैया करवाने में भेदभाव कर रही है। बी.जे.पी. शासित राज्यों को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि अन्य राज्यों को बदनाम करने की नियत से कम संख्या में वैक्सीन और अन्य चिकित्सीय सामग्री मुहैया करवाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News