Punjab : मोटर व्हीकल इंस्पैक्टर और उसका साथी रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 11:56 PM (IST)

पटियाला  : विजीलैंस ब्यूरो पटियाला ने पटियाला में तैनात मोटर व्हीकल इंस्पैक्टर (एम.वी.आई.) गुरमीत सिंह और पटियाला के ही रहने वाले उसके साथी अनिल को 14,000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस संबधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के अधिकारित वक्ता ने बताया कि उक्त व्यक्तियों को पटियाला शहर के निवासी दिनेश कुमार, जो जिला प्रशासनिक कॉम्पलैक्स, पटियाला में वसीका नवीस के तौर पर काम करता है, की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुंच करके आरोप लगाया कि उक्त मोटर व्हीकल इंस्पैक्टर अपने निजी एजैंट अनिल के द्वारा वाहन की फिटनैस के लिए मंजूरी सर्टीफिकेट देने और उसका ड्राइविंग लाइसैंस टैस्ट पास करने बदले उससे रिश्वत मांग रहा है। वक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया जिस दौरान दोनों अारोपी गुरमीत सिंह (एम.वी. आई.) और उसके निजी एजैंट अनिल को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 14,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धित दोनों आरोपियों के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में केस दर्ज कर लिया गया है और इसकी अगली जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News